जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में छात्र संघ चुनाव को लेकर गतिविधियां शुरू हो गई। सोमवार को विभिन्न पदों के लिए 12 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई।
महाविद्यालय में चुनाव के लिए तिथि जारी होते ही छात्र-छात्राओं ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रत्याशियों और समर्थकों ने प्रचार शुरू कर दिया है। सोमवार को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। बैठक मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. विकास प्रताप सिंह, सहायक चुनाव अधिकारी डॉ. विवेक रावत और डॉ. छाया सिंह आदि मौजूद रहे।