सालम क्लब का राम सिंह धौनी क्रिकेट ट्राफी पर कब्जा
अल्मोड़ा। स्व़ राम सिंह धौनी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है। फाइनल में सालम स्पोर्ट्स क्लब ने मुक्तेश्वर स्पोर्ट्स क्लब को परास्त कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। सर्वोदय इंटर कलेज के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में टस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सालम की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में आठ विकेट खोकर 143 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में मुक्तेश्वर की टीम 109 बनाकर अल आउट हो गई। प्रतियोगिता में मैन अफ द सिरीज का खिताब सुरेंद्र सिंह बोरा को दिया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह मेहरा ने विजेता और उपविजेता टीमों को नगद धनराशि और ट्राफी देकर सम्मानित किया। यहां विक्रम सिंह, हरीश बहुगुणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम नारायण पांडे, पूर्व प्रधान राजेंद्र जोशी, रमेश सिंह, राजेंद्र सिंह धानक, कुंदन बिष्ट, कुंवर सिंह नेगी, बची सिंह बिष्ट, बलवंत नगरकोटी, कैलाश राणा, सुनील नेगी, केदार सिंह बोरा, हरीश सिंह नेगी, ललित मोहन भट्ट समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।