सरस मेले में उत्पादों की बिक्री डेढ़ करोड़ तक पहुंची
नई टिहरी। जनपद के मुनिकीरेती में आयोजित दस दिवसयी सरस आजीविका मेला-2023 में स्वयं सहायता समूहों ने डेढ़ करोड़ से अधिक की बिक्री कर खासा लाभ अर्जित किया है। जिससे स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों की सांस्तिक टीमों के रंगारंग कार्यक्रमों मेले में चार चांद लगाने का काम कर रहे हैं। बुधवार को सरस मेले में समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग, जिला आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक विभाग के तत्वावधान में चिकित्सा गोष्ठी एवं दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान ने बताया कि दिव्यांग शिविर में 5 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये, इसके साथ ही लाभार्थियों को कान की मशीन एवं वृद्घजनों को स्टीक वितरित की गई। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सुभाष चन्द ने बताया कि चिकित्सा गोष्ठी में विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं शिविरों की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गई। इसके साथ ही लोगों की स्वास्थ्य संबंधी शंकाओं का निदान किया गया। प्रबन्धक राज्य मिशन एनआरएलएम रोहित सिंह ने बताया कि पूर्णानन्द खेल मैदान मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल में आयोजित सरस आजीविका मेले में उत्तराखण्ड सहित देश के विभिन्न राज्यों से आये ग्रामीण महिला उद्यमियों के 142 स्टाल स्थापित किये गये हैं, जिसमें उत्तराखण्ड के 97 तथा अन्य राज्यों के 45 स्टल शामिल हैं। इसके साथ ही मेले में विभिन्न विभागों के जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित 50 स्टल स्थापित किये गये हैं, जिनके माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। स्वयं सहायता के स्टालों ने अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक के उत्पादों की बिक्री की है। सीडीओ मनीष कुमार ने कहा कि सरस आजीविका मेला स्वयं सहायता समूहों की महिला उद्यमियों के लिए बेहतर बाजार साबित हो रहा है।