रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में नागेन्द्र इंका बजीरा लस्या जनपद रुद्रप्रयाग की छात्रा सलोनी राणा ने कनिष्ठ वर्ग के संस्कृत श्लोकोचारण में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन किया है। सोमवार को विद्यालय पहुंचने पर छात्रा का विद्यालय परिवार ने फूल मालाओं एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सलोनी को सम्मानित किया है। प्रधानाचार्य रतनमणी काला ने छात्रा को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए इसे क्षेत्र के साथ ही जनपद के लिए उपलब्धि बताते हुए अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया है। इस अवसर पर बीरेंद्र सिंह राणा, शोवेन्द्र शाह, राजेन्द्र राणा, रश्मि नेगी, भरत सिंह चौहान, प्रीति बिष्ट, गौतम भट्ट, अनिल स्नेही, उत्तमा, ज्योति, देवेंद्र चौहान, सतीश राणा, धनी लाल, मोर सिंह, विजयलक्ष्मी सहित छात्र-छात्राओं ने सलोनी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया है। (एजेेंसी)