पोस्टर प्रतियोगिता में सलोनी रही प्रथम
विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोति की गई प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: नेहरू युवा केन्द्र,पौड़ी (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार)की ओर से विकास क्षेत्र कोट के राइका खोलाचैरी में विश्व जनसंख्या दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता में सलोनी दाल्मी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राइका खोलाचैरी के प्रभारी प्रधानाचार्य सुरेश लाल आर्य ने कहा कि अधिक जनसंख्या से देश को भोजन, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है। जिस कारण राष्ट्र का विकास संभव नहीं है। जनसंख्या पर यदि समय रहते नियंत्रण नहीं पाया गया तो शीघ्र ही भारत चीन को पीछे कर सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश बन जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी भी चीज की अति सदैव नुकासानप्रद होती है। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने युवाओं को बताया कि सरकार द्वारा इन कार्यक्रम का उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या के प्रति लोगों को जागरुक करना है। कहा कि जनसंख्या नियंत्रण की मुहिम में युवा जागरुकता के माध्यम से अहम भूमिका निभाकर राष्ट्रहित में अपना योगदान दे सकते हैं। उपकेन्द्र सल्डा की एएनएम पूजा थपलियाल ने सीमित परिवार हेतु परिवार नियोजन के विभिन्न तरीको की जानकारी युवाओं को देते हुए कहा कि समाज में बिना भेदभाव किये लड़के-लड़कियों को एक समान स्थान दिया जाना चाहिए। विचारों की श्रृंखला में सूरज कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण व श्रुति ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए योगम्बर पोली, उद्घोषक आकाशवाणी पौड़ी द्वारा युवाओं को सम्बोधित करते हुए बढ़ती जनसंख्या को गहन चिंता का विषय बताया। साथ ही जनसंख्या वृद्धि से बचने के उपायों को भी युवाओं के साथ साझा किया। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में सलोनी दाल्मी प्रथम, दीक्षा तथा तनिष्का ग्राम खोला द्वितीय व तृतीय रहे। मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में युवा मण्डल खोला, खोलाचौरी, दालमी, थमाणा, खड़ेत आदि गांव के युवाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अजय कुमार, ग्राम प्रधान खोला अनीता रावत, विरेंद्र खंकरियाल, निधि रावत, अखिलेश, अमित, समीर, राहुल आदि उपस्थित रहे।