सल्ट विधान सभा में सक्रिय हुई आम आदमी पार्टी

Spread the love

अल्मोड़ा। आम आदमी पार्टी सल्ट विधान सभा में सक्रिय हो रही है। यहां जल्दी ही उप चुनाव होना है। ऐसे में पार्टी यहां का विशेष ध्यान दे रही है। पार्टी की डिजिटल वैन यहां पहुंची और स्थानीय जनता से संपर्क किया गया। इस दौरान लोगों को आप की सदस्यता भी दिलाई गई। डिजिटल वैन के साथ आप कार्यकर्ता क्षेत्र के इकुखेत, बजरखोड़ा, घटबगड़, बजवाड़, बंगलवाड़ी, मठकखानी, सराइखेत, चौरिखाल ,वलमरा, भाकुड़ा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार और केजरीवाल सरकार की तुलनात्मक रिपोर्ट आम जनता के समक्ष प्रस्तुत की। पार्टी के सुनील टम्टा ने कहा लोग तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी जनता को प्रदेश स्वस्थ्य विकल्प देने जा रही है। आप की सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोजगार के लिए उल्लेखनी कार्य होगा। इस मौके पर विक्रम रावत, मान सिंह नेगी, हिम्मत सिंह, नरेंद्र रावत, गौतम टम्टा, सुरेश चंद्र ,वीरेंद्र टम्टा, विक्की रावत, सौरभ टम्टा, डॉ. राजेन्द्र नेगी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *