उत्तराखंड

अयोध्या शौर्य दिवस पर किया सभी बलिदानियों व शहीदों को नमन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

– श्रीरामचन्द्र जी और माता सीता जी के शुभविवाह ‘विवाह पंचमी’ की शुभकामनायें
– महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. अंबेडकर जी के आदर्शों का अभिनन्दन व भावभीनी श्रद्धांजलि
ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने आज अयोध्या शौर्य दिवस के अवसर पर सभी कारसेवकों, बलिदानियों और शहीदों को याद करते हुये उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। स्वामी जी ने कहा कि 6 दिसम्बर 1992 का दिन भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह दिन उन सभी बलिदानियों और शहीदों की याद दिलाता है जिन्होंने अपने प्राणों को अर्पित कर दिया। उन सभी को विनम्र श्रद्धांजलि और उनकी वीरता व बलिदान को नमन। स्वामी जी ने कहा कि अयोध्या केवल एक नगरी नहीं, बल्कि यह भारत की संस्कृति, धर्म और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है। भगवान श्रीराम की जीवन गाथा हर मानव के लिए धर्म, कर्तव्य, और समर्पण का सजीव उदाहरण है। आज जब हम शौर्य दिवस मना रहे हैं, हमें याद रखना होगा कि यह दिवस केवल वीरता और विजय का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह सत्य और धर्म की रक्षा हेतु त्याग, तप और संकल्प का स्मरण भी है। श्रीराम जी ने हमें सिखाया कि धर्म पर चलने का मार्ग कठिन हो सकता है, लेकिन यही मार्ग सच्चे कल्याण और शाश्वत शांति की ओर ले जाता है। पावन अयोध्या नगरी भगवान श्रीराम की जन्मभूमि और दिव्य आदर्शों की प्रेरणास्थली भी है जो आज शौर्य दिवस के रूप में गौरव के साथ अपनी महान सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं का उत्सव मना रही है। अयोध्या नगरी वास्तव में भारत के सांस्कृतिक और धार्मिक पुनर्जागरण का केन्द्र है। अयोध्या, जो कभी विवादों और संघर्षों का विषय रही, अब शांति, सौहार्द और समर्पण का केंद्र बन कर उभर रही है। यह शौर्य दिवस हमें याद दिलाता है कि धर्म की विजय केवल बाहरी संघर्षों में नहीं, बल्कि आंतरिक अंधकार को मिटाने में है।
स्वामी जी देशवासियों को विवाह पंचमी की शुभकामनायें देते हुये कहा कि आज का पावन दिन श्रीरामचन्द्र जी और माता सीता जी के विवाह का दिवस है जो भारत की आध्यात्मिक परंपरा का एक महत्वपूर्ण पर्व है। श्रीराम और माता सीता का विवाह केवल एक पारिवारिक आयोजन नहीं, बल्कि यह धर्म, पवित्रता और समर्पण के आदर्श का प्रतीक है। यह विवाह हमें सिखाता है कि सच्चा जीवनसाथी वही है जो जीवन के हर संघर्ष में आपके साथ खड़ा हो, और हर परिस्थिति में अपने धर्म और आदर्शों पर अडिग रहे।
स्वामी जी ने सभी का आह्वान करते हुये कहा कि वर्तमान समय श्रीराम और माता सीता के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का है क्योंकि वर्तमान समय में पारिवारिक और सामाजिक संबंधों में तनाव और स्वार्थ बढ़ रहा है ऐसे में हमें विवाह पंचमी के दिव्य संदेश को समझने और अपनाने की आवश्यकता है। विवाह केवल एक अनुबंध नहीं, बल्कि यह दो आत्माओं का आध्यात्मिक मिलन है, जिन्हें मिलकर समाज और मानवता के उत्थान के लिए कार्य करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!