समाज कल्याण विभाग ने किया शिविर का आयोजन
चम्पावत। लोहाघाट के कर्णकरायत में समाज कल्याण विभाग ने शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रमाण पत्र बनाने के साथ विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। मोत्यूराज के प्रधान विष्णु दत्त मुरारी की अध्यक्षता में लगे जन सुविधा शिविर में 38 दिव्यांगों के यूआईडी कार्ड, 12 वृद्धावस्था पेंशन, आठ विधवा पेंशन, एक परित्यकता पेंशन स्वीकृत की गई। विभाग के दीपक गहतोड़ी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग ने असहाय लोगों के लिए कई योजनाएं संचालित की हैं। उन्होंने पात्र लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी दी। हिमांशु उप्रेती के संचालन में हुए शिविर में द्वारिका शर्मा, सुनील, भट्ट, बसंत कुमार ने सहयोग दिया।