सविमइंका जानकी नगर में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस एवं पूर्व छात्रों का मिलन कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकी नगर में शिक्षक दिवस एवं पूर्व छात्रों का मिलन कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी रोहित बलोदी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र अंथवाल विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र ज़ख्मोला अध्यक्ष राकेश एरन एवं उपाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की बहन पूर्णिमा ने कार्यक्रम का संचालन किया जिसमें पूर्व छात्रों में भैया नितेश पंत , बहन चंचल चौहान बहन वंशिका गुप्ता भैया आकाश रावत आदि ने अपनी वर्ष भर के अनुभव को अपने से छोटे भैया बहनों के साथ साझा किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा भैया बहनों को शिक्षक दिवस पर शिक्षको के महत्व को समझाया उन्होंने कहा की शिक्षक उस दिए की भांति है जो स्वयं जलकर दूसरों को अपनी ज्ञानरूपी रोशनी से परिपूर्ण करता है पुरातन भैया बहनों द्वारा सभी अचार्य को पुष्पागुछ भेंट किया गया। सभी आचार्य बंधुओं ने भैया बहनों को जीवन में निरंतर बढ़ते रहने हेतु शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में अनिल कोटनाला राहुल भाटिया संगीता रावत हरीश चंद्र नौटियाल प्रकाश कैंथोला राजन शर्मा शिवराम प्रीति एवं सरोज उपस्थित रहे