सामान्य व मेधावी छात्रवृत्ति हेतु 20 अक्टूबर तक करें आवेदन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गढ़वाल पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कर्नल (रिटायर) बीबी ध्यानी ने कहा कि सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास संस्था उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए सामान्य/मेधावी छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पूर्व की भांति 20 अक्टूबर 2020 तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय लैंसडौन में जमा कर दें। आवेदन हेतु फॉर्म सैनिक विश्राम गृह कोटद्वार या लैंसडौन कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है।
कर्नल (रिटायर) बीबी ध्यानी ने कहा कि अधिकांश पुराने प्रकरणों में पूर्व सैनिक की मृत्यु के बाद पारिवारिक पेंशन के निर्गत हेतु सैनिक की पत्नी का नाम उनके सेवा दस्तावेजों में अंकित नहीं हो पाया है। जिससे उनकी पत्नी एवं उनके आश्रितों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और पारिवारिक पेंशन की स्वीकृति में भी काफी समय लग जाता है। उन्होंने कहा कि सभी गौरव सेनानी अपनी पेंशन भुगतान संस्था से सम्पर्क कर ले कि उनकी पत्नी या आश्रित का नाम उनके पेंशन भुगतान आदेश में पारिवारिक पेंशन के लिए अंकित है। यदि नहीं है तो अपने आवेदन पत्र के साथ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय लैंसडौन से सम्पर्क करें ताकि नियमानुसार कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि सैनिक की पत्नी का नाम एवं जन्मतिथि आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं पारिवारिक रजिस्टर में एक समान होनी चाहिए।