जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सनेह क्षेत्र के अन्तर्गत श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल लालपानी में बैडमिंटन, शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रधानाचार्र्य विभाकर डबराल ने कहा कि हमें अपने जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ना चाहिए। बताया कि उचित समय पर किए गए प्रयास कभी विफल नहीं होते है। इसलिए एकाग्रचित होकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़े एवं अच्छी आदतों का निर्माण करते हुए जीवन में सफलता की ओर अग्रसर होते रहे।
प्रधानाचार्य विभाकर डबराल ने बताया कि जूनियर बालक वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता में समर शर्मा, अंकुश, सीनियर बालक वर्ग में अभिनव उनियाल, हार्दिक बिष्ट, बालिका वर्ग में दिव्यांशी गोसाई, अंतरा घिल्डियाल विजेता और उपविजेता रहे। कैरम प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में आर्यभट्ट हाउस के अरिहंत, बालिका वर्ग में रामानुजन हाउस की अनुष्का घिल्डियाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर बालक वर्ग कैरम प्रतियोगिता में रामानुजन हाउस के अनुज पैंथवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में आर्यभट्ट हाउस की गुंजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता बालिका वर्ग में अंशिका भट्ट, बालक वर्ग में दिव्यांशु बिष्ट, सीनियर वर्ग शतरंज प्रतियोगिता में रमन हाउस की काव्य पुंडीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी मौजूद रहे।