समआरंभ फाउंडेशन ने बच्चों को बांटी शिक्षण सामग्री
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वर: समआरंभ फाउंडेशन की ओर से विभिन्न विद्यालय के बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। इस दौरान फाउंडेशन ने अन्य संस्थाओं से भी शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की अपील की।
जहरीखाल के तुनखाल के बेसिक स्कूल व सकिंडा जनता इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फाउंडेशन की ओर से 60 विद्यार्थियों को स्कूल बैग, जूते व स्टेशनरी वितरित की गई। मुख्य अतिथि महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष रंजना रावत ने कहा कि पहाड़ों में रहने वाले गरीब व असहाय परिवार के बच्चों की मदद के लिए हमें गंभीरता से कार्य करना चाहिए। उन्होंने फाउंडेशन की ओर से किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की। कहा कि सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली अन्य संस्थाओं को भी शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना चाहिए। फाउंडेशन के संस्थापक मयंक खंतवाल ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से क्षेत्र के दस से अधिक प्राथमिक व इंटर कॉलेज के बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की जा चुकी है। कहा कि उनकी संस्था का मुख्य उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण महिलाओं की ओर से स्वरोजगार से उत्पादित सामानों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस मौके पर अजीत रावत, जयवीर रावत, सोम प्रकाश, कैलाश धूलिया, सीमा थपलियाल आदि मौजूद रहे।