समर्थ पोर्टल बंद, प्रवेश के लिए विद्यार्थी परेशान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रदेश सरकार की ओर से छात्रों की सुविधा के लिए बनाया गया समर्थ पोर्टल छात्रों की परेशानी का कारण बना हुआ है। दरअसल, समर्थ पोर्टल पिछले कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है। जिस कारण छात्र-छात्राएं विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं।
महाविद्यालयों में इन दिनों बारहवीं कक्षा पास कर स्नातक में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं कंप्यूटर केंद्रों के चक्कर काटने को विवश हैं। दरअसल, उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए सरकार की ओर से बनाया गया समर्थ पोर्टल कार्य नहीं कर रहा। नतीजा, विद्यार्थी नई कक्षा में प्रवेश लेने से वंचित रह जा रहे हैं। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रतिदिन अस्सी से सौ छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन, समर्थ पोर्टल बंद होने के कारण उन्हें प्रवेश नहीं मिल पा रहा। हैरानी की बात तो यह है कि छात्र-छात्राओं को यह भी नहीं बताया जा रहा है कि पोर्टल कब तक खुल जाएगा। छात्र-छात्राओं को दाखिले की चिंता सता रही है। इधर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. डीएस नेगी ने बताया कि पोर्टल न खुलने के कारण महाविद्यालय में नए एडमिशन नहीं हो पा रहे हैं। सिर्फ कोटद्वार ही नहीं, क्षेत्र के तमाम महाविद्यालयों में समर्थ पोर्टल बंद होने के कारण प्रवेश प्रक्रिया थम गई है। निजी शिक्षण संस्थानों में भी इसका असर पड़ रहा है। इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट एंड साइंस के निदेशक अजयराज नेगी ने बताया कि समर्थ पोर्टल बंद होने के कारण संस्थान में अस्सी छात्र-छात्राओं का प्रवेश लंबित है। उन्होंने सरकार से छात्र हित में समर्थ पोर्टल को खोलने की मांग की है।