समस्याओं को लेकर भरदार की जनता ने किया कलक्ट्रेट का घेराव
रुद्रप्रयाग। पूर्वी और पश्चिमी भरदार क्षेत्र की जनता ने सड़क, पानी, संचार सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर भरदार जन विकास मंच के बैनर तले कलक्ट्रेट का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक माह के भीतर भरदार पेयजल योजना से जलापूर्ति, फेज टू का निर्माण और स्वीकृत सड़कों का निर्माण नहीं हुआ तो एक अप्रैल से क्रमिक और आमरण- अनशन शुरू किया जाएगा। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा। सोमवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशा डिमरी के नेतृत्व में पूर्वी और पश्चिमी भरदार की 29 ग्राम सभाओं की जनता ने कलक्ट्रेट का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशा डिमरी ने कहा कि पिछले दस वर्ष से भरदार पेयजल योजना का निर्माण चल रहा है, किंतु अभी तक योजना से जलापूर्ति नहीं हुई है। फेज-टू का निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हुआ है। पेयजल योजना पर हुए घटिया निर्माण कार्य की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता की मांगें पूरी न हुई तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा। भरदार जन विकास मंच के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद डिमरी ने कहा कि 2006-07 में भरदार पेयजल योजना स्वीकृत हुई थी। 2010-11 में उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम ने निविदाएं निकाली और 2012-13 में निर्माण कार्य शुरू हुआ। पेयजल योजना से भरदार की 52 तोकों में पेयजल सप्लाई होनी थी। लेकिन विभाग ने अभी तक योजना पर 25 करोड़ 44 लाख रुपए खर्च कर दिए हैं। बावजूद लोगों को पानी की एक बूंद भी नसीब नहीं हो पाई है। जबकि फेज टू के लिए सात करोड़ का आगणन भेजा गया है। जिसकी स्वीकृति अभी तक नहीं मिली है। इस मौके पर लोगों ने स्वीकृत सड़कों पर निर्माण की मांग की। सभा को प्रधान सौंदा राकेश नौटियाल, प्रधान खरगेड़ कल्याण पुंडीर, प्रधान सेमलता उर्मिला बिष्ट, प्रधान दरमोला सान्तु लाल, प्रधान पपडासू विमल चौहान, प्रधान भ्युता मनीष जोशी, प्रधान रतनपुर नवीन सिंह, प्रधान घेघड़ गुड्डी देवी, उप प्रधान धनीराम डिमरी, पूर्व प्रधान शूरवीर रावत ने भी संबोधित किया। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड क्रांति दल ने भी आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया। दल के केंद्रीय सचिव गजपाल रावत, केंद्रीय प्रवक्ता देवेंद्र चमोली, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र नौटियाल, महामंत्री भगत चौहान, उपाध्यक्ष मोहित डिमरी ने कहा कि राज्य बनने के बीस वर्षों बाद भी जनता मूलभूत सुविधाओं से महरूम है। क्रांति दल जनता से जुड़े हर आंदोलन में साथ है। इस मौके पर श्रवण सिंह महर, जसोधर सेमवाल, जीतराम डिमरी, मनोज डिमरी, प्रेम पंवार, वीरेंद्र बर्त्वाल, रजनीश सकलानी, नवीन रावत, कमला देवी, सरोज देवी, महावीर डबराल, ऋतिक बुटोला, संजय राणा, प्रधान प्रतिनिधि रमेश पंवार, सुनील बिष्ट, सुनील डिमरी, सुनील नौटियाल, राकेश बिजल्वाण, लक्ष्मण बिजल्वाण, प्रेम सिंह बिजल्वाण, भूपेंद्र रावत, संदीप पुंडीर, उम्मेद पंवार, अमर सिंह, मदन लाल, जगदीश पंवार, पप्पू सिंह, वीर सिंह, दिग्पाल राणा सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय जनता मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन भरदार जागरूकता मंच के अध्यक्ष सुबोध नौटियाल ने किया।