दाल, तेल, हल्दी, झंगौरा, सोयाबीन के लिए सैंपल
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : सतपुली में खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। अचानक हुई छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम ने आधा दर्जन दुकानों में छापेमारी कर सैंपल लिए।
मुख्य अभिहित अधिकारी एएस रावत के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान के तहत सतपुली बाजार में 15 प्रतिष्ठानों पर चेकिंग कर दाल, तेल, हल्दी, झंगौरा, सोयाबीन आदि खाद्य सामग्री के एक-एक सैंपल लिए गए। अफसरों ने प्रतिष्ठान स्वामियों को साफ-सफाई और स्वच्छता पर भी ध्यान देने को कहा। इसके साथ ही हिदायत भी दी कि एक्सपाइरी हो चुकी सामग्रियों को बिक्री के लिए प्रदर्शित नहीं किया जाए और यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपभोक्ताओं से भी अपील की गई कि सामान खरीदते समय एक्सपाईरी डेट को जरूरी देखे। टीम में अभीहित अधिकारी रचना लाल आदि भी मौजूद रहे।