निरीक्षण के दौरान 110 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए
नई टिहरी। खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग का यात्रा रूटों पर खाद्य पदार्थों की जांच, परीक्षण व जागरूकता कार्यक्रम दूसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को मुख्यालय व जिले की संयुक्त टीम ने पीपलडाली, चमियाला, घनसाली व चंबा में 110 खाद्य पदार्थों के नमूने परीक्षण के लिए लेते हुए मोबाइल लैब वैन से मौके पर ही नमूनों के परिणाम जारी कर खाद्य पदार्थों को लेकर जागरूक किया। 110 नमूनों में खाद्य पदार्थों के 20 नमूने अधोमानक पाये गये। मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर खाद्य कारोबारियों को चेताने का भी काम किया।
चारधाम यात्रा को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डा़ धन सिंह रावत व स्वास्थ्य सचिव डा़ आर राजेश के निर्देश पर जनपद टिहरी के यात्रा रूटों पर वैन के साथ गठित संयुक्त टीम निरंतर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के निरंतर विशेष निरीक्षण अभियान चलाये हुये है। जिसमें आलाधिकारी खाद्य पदार्थों को की मौके पर ही जांच कर जागरूक करने के साथ ही जागरूकता कार्यक्रम भी चला रहे हैं। जागरूकता कार्यक्रम के तहत निरीक्षण अभियाल ने दौरान खाद्य संरक्षा विभाग के अधिकारियों ने चमियाला के श्रीकोट में स्थित अजय भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में तीन सौ से अधिक छात्र-छात्राओं को सुरक्षित भोजन व खाद्य लेबल पढ़ने की आदत डालने की जानकारी दी। छात्रों को जंकफूड से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए इससे दूर रहने की सलाह दी। स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने की हिदायत दी। मुख्यालय उपायुक्त जीसी कंडवाल व जिला अभिहित अधिकारी एमएन जोशी ने समाचार एजेंसी आरएनएस को बताया कि 110 खाद्य पदार्थों के नमूने लिय गये। जिनमें अधोमानक पाये गये 20 नमूनों में मसाले के 10, दाल के 5 व मिठाई के पांच हैं। निरीक्षण के दौरान मिलावटी खाद्य सामग्री से बचने की हिदायत भी दी गई। मोबाईल लैब की मदद से खाद्य पदार्थों के नमूनों को विश्लेषण जागरूकता के लिए निरंतर किया जा रहा है। इसके बाद भी यदि खाद्य कारोबारी मिलावटी खाद्य सामग्री के कारोबार में लिप्त पाये गये। तो लीगल नमूनों की कार्यवाही जायेगी। जिसमें नमूने फेल होने पर सक्षम न्यायलय में विधिक कार्यवाही को अंजाम दिया जायेगा। निरीक्षण अभियान में खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग के मुख्यालय उपायुक्त जीसी कंडवाल, जिला अभिहित अधिकारी एमएन जोशी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा, कनिष्ठ विश्लेषक मोहित कुमार, एफडीए विजिलेंस संजय नेगी शामिल रहे।