घायल गुलदार के नमूने जांच के लिए भेजे
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बीते सोमवार को पौड़ी ब्लाक के बैंग्वाड़ी गांव में लोगों ने गुलदार को एक खंडहर में दुबकते हुए देखा। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार का रेस्क्यू कर उसे पौड़ी रेंज नागदेव ले आई। वन विभाग ने घायल गुलदार के खून और जख्मों के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिये है। डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरूद्ध ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद पता चला कि वह सात साल का नर गुलदार है। उसके चारों पंजों में काफी जख्म बन हुए हैं। जो कि पुराने भी प्रतीत हो रहे हैं। साथ ही उसकी दाईं आंख के आसपास भी घाव दिखाई दिए। बताया कि गुलदार की सभी जरूरी जांच के लिए सैंपल भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली और राज्य के पशुलोक लैब में भेजे गए हैं।