एम्स के स्टक सेंटर से लिए नौ दवाओं के सेंपल
ऋषिकेश। एम्स में दवा सप्लाई करने वाली एजेंसी की दवाओं की गुणवत्ता जांच को लेकर औषधि विभाग की टीम चेकिंग के लिए शुक्रवार को संस्थान पहुंची। इस दौरान विभागीय टीम ने नौ दवाओं के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए लैब भेजा है। सर्जिकल आइटम की कमी को दूर करने के लिए अधित दवा विक्रेता एजेंसी को उपलब्धता बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
शुक्रवार दोपहर औषधि निरीक्षक अनीता भारती टीम के साथ एम्स के दवा सेंट्रल स्टक सेंटर पहुंचीं। उन्होंने स्टक की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी हासिल की। उन्होंने स्टक से नौ दवाओं के सैंपल लेकर उन्हें सील किया, जिसके बाद जांच के लिए उन्हें देहरादून लैब भेजा गया। औषधि निरीक्षक ने बताया कि एम्स र्केपस में संचालित मेडिकल स्टोर में दवा की कमी होने की शिकायत अक्सर मिल रही है। सर्जिकल आइटम भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होने पर लोगों को दिक्कतें आती हैं। इसी के मद्देनजर स्टोर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षक ने बताया कि दवा और सर्जिकल आइटम कमी को लेकर संस्थान के अधिकारियों का आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। एम्स से मरीजों के तीमारदारों को सादी पर्ची पर लिखकर दी जाने वाली दवाओं को भी अधिकारियों से सख्त निर्देश दिए। बताया कि संस्थान की पर्ची पर ही नारकोटिक दवाएं लिखकर देने के लिए कहा गया है।