जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : त्योहार सीजन से पूर्व खाद्य संरक्षण एवं औषधि प्रशासन की ओर से खाद्यान सामग्री बेचने वाले प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गई। इस दौरान व्यापारियों से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई। कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर खाद्य सामग्री उपलब्ध हो इसके लिए व्यापारी गंभीरता से कार्य करें।
टीम ने स्टेशन रोड, गोखले मार्ग, नजीबाबाद रोड, दुर्गापुरी, किशनपुर सहित अन्य स्थानों पर अभियान चलाया। अभियान के दौरान कई प्रतिष्ठानों से कुट्टू के आटे के साथ ही छह अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप मिश्रा ने कहा कि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य को देखते हुए हमें खाद्या पदार्थों की क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए। कहा कि व्यापारी जहां से भी कुट्टू का आटा खरीदते हैं वहां से उसका पक्का बिल अवश्य लें। साथ ही इसमें फंगल सहित अन्य चीजों की भी जांच कर लें।