बाहर से आने वाले यात्रियों की कौड़िया चेक पोस्ट पर होगी सैंपलिंग
एसडीएम और सीओ ने किया चेक पोस्ट का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लगातार बढ़ती जा रही कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए कोटद्वार प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। गुरूवार को एसडीएम कोटद्वार अर्पणा ढौड़ियाल और पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल जोशी ने कौड़िया पर सैंपलिंग कार्यों का निरीक्षण किया।
कौड़िया चौकी पर निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि बाहरी राज्यों से आने वाले सभी वाहनों के यात्रियों के आरटीपीसीआर टेस्ट अवश्य कराये। यदि कोई व्यक्ति कोटद्वार से यूपी की ओर आसपास के क्षेत्रों में जाता है और शाम को वापस आ जाता है तो उसका आरटीपीसीआर टेस्ट नहीं होगा। कौड़िया पर चल रहे सैंपलिंग कार्य का निरीक्षण करने के दौरान अपना टेस्ट करवा रहे लोगों को टेस्ट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखने की हिदायत भी दी गई है। उन्होंने कहा कि कौड़िया चैक पोस्ट पर एक उपनिरीक्षक और 6 सिपाही हमेशा तैनात रहेंगे, जो वाहनों को रोककर कौड़िया चैक पोस्ट के निकट बने कोविड सेंटर में वाहनों को भेजेंगे। वहां से चैकअप कराने के बाद ही वह अपने गंतव्यों की ओर जा सकेंगे। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन अवश्य करें। कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। साथ ही मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन अवश्य करें।