समस्याओं का निराकरण न हुआ तो करेंगे आंदोलन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति ने मुख्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर आंदोलन का मन बनाया है। समिति से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि शहर में लंबे समय से कूड़ा निस्तारण समेत कई समस्याएं परेशानी का सबब बनी हुई है लेकिन गुहार लगाने के बावजूद भी न तो पालिका और ना ही प्रशासन कुछ करता दिखाई दे रहा है। इस आशय का ज्ञापन भी उन्होंने जिलाधिकारी को सौंपा है।
ज्ञापन में पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला का कहना है कि शहर में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था न होने से कूड़ा शहर के प्रवेश मार्ग पर डंप किया जा रहा है। पौड़ी बस अड्डे का वर्षोें बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। नगर पालिका की ओर से भवन कर व जलकर पर बेहताशा वृद्धि की गई है। जिससे स्थानीय निवासी खासे परेशान हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं के निराकरण को लेकर प्रशासन की ओर से आश्वासन तो दिए गए लेकिन जमीन में कुछ नहीं हुआ। चेतावनी दी कि यदि जल्द ही शहर में व्याप्त समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो जनहित से जुड़ी समस्याओं को लेकर समिति की ओर से जिला कार्यालय के बाहर आंदोलन शुरु कर दिया जाएगा।