समस्याओं के निराकरण को अनिश्चितकालीन धरना शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। संस्कार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था कोटद्वार के अध्यक्ष सुधीर बहुगुणा ने नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निराकरण को लेकर निगम कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। सुधीर बहुगुणा ने कहा कि खोह नदी के किनारे ट्रेचिंग ग्राउंड में एनजीटी की आपत्ति के बावजूद भी निगम द्वारा शहर का कूड़ा मुक्तिधाम के पास सड़क पर फेंका जा रहा है। जिस कारण स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बुधवार को निगम कार्यालय के बाहर धरना देते हुए सुधीर बहुगुणा ने कहा कि शहर में बेतरतीब खडे़ वाहनों व अतिक्रमण के कारण हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है, लेकिन नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से काशीरामपुर तल्ला में संचालित गौशाला में आवारा पशुओं को नहीं रखा जा रहा है। जिस कारण शहर में जगह-जगह आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। यह पशु जाम की समस्या का मुख्य कारण है। उन्होंने मुक्तिधाम में संचालित गोपाल गोलोक गौशाला को पूर्व में नगर पालिका द्वारा दी गई भूमि को उन्हीं के स्वामित्व में दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि वर्तमान में उक्त गौशाला में अस्सी से अधिक आवारा पशुओं को पाला जा रहा है। सुधीर बहुगुणा ने आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने, कूड़ा निस्तारण के लिए व्यवस्था करने की मांग की है। साथ ही नगर आयुक्त द्वारा भाजपा पार्षदों व कार्यकर्ताओं पर थोपे गये मुकदमें को सरकार से वापस लेने की मांग की है।