समूहों को दिया 7.50 लाख रुपये का ब्याज मुक्त लोन
चम्पावत। एनआरएलएम योजना के तहत चार समूहों को ब्याज मुक्त लोन दिया गया। समूह से जुड़ी महिलाओं को दुधारु पशु खरीदने को 7.50 लाख का लोन बांटा गया। लाभार्थी को ये ऋण तीन साल में चुकाना होगा। चम्पावत के बीडीओ केके पांडेय ने बताया कि डीएम के निर्देश के बाद चार समूहों को लोन दिया गया। उन्होंने बताया कि देवीधार स्वयं समूह सिलिंगटाक को दुधारु पशु खरीदने को 1.80 लाख, बस्तियागूंठ को 1.95 लाख, जय मां भगवती ढकना बडोला को कास्मेटिक दुकान के लिए 1.50 लाख और शिव शक्ति समूह नादबोरा को रेडिमेड दुकान के लिए 2.20 लाख रुपये का ऋण दिया गया। देवीधार स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष शांति देवी ने बताया कि वर्तमान में समूह जर्सी गाय की खरीद कर 50 लीटर दूध प्रतिदिन डेयरी में बिक्री कर रहा है। कार्यक्रम में सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक गजेंद्र राणा, ग्राम विकास अधिकारी एलएल वर्मा आदि मौजूद रहे।