संचार सेवा ठप होने से ग्रामीणों में रोष
उत्तरकाशी। विकास खंड डुंडा के ग्राम पंचायत सिंगोट बरसाली संचार सेवा ठप होने से ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने इस संबंध में डीएम को ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र ही संचार सेवा सुचारू करने की मांग की।डीएम को प्रेषित ज्ञापन में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष वा भाजपा के जिला महामंत्री राजेश चौहान ने बताया कि विकास खंड डुंडा के ग्राम पंचायत सिंगोट में विगत दो वर्षो से दूर संचार की व्यवस्था ठप पडी है। जिससे की ग्रामवासियों को बहारी रहने वालों रिश्तेदारों के साथ वर्ता नहीं हो पा रही है। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई करने में भारी दिक्कतों हो रही है। जहां छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही संचार सेवा सुचारू नहीं किया गया तो वह जिला मुख्यालय में ढोल दमाऊ लेकर प्रदर्शन करने को बजबूर होगें। इस मौके पर चंद्र मोहन सिंह पंवार, आशीष पंचार, शुभम नेगी, दीपक सिंह नेगी, महेश पंचार, अकाश डंगवाल, नीरज कैंतुरा, अमित सिंह आदि मौजूद थे।