संदीप और कशिश को मिला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार

Spread the love

थलीसैंण महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार सम्पन्न
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) एवं भौतिक विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार सम्पन्न हो गया है। इस मौके पर दून विश्वविद्यालय की छात्रा भावना नेगी ने सोलर सेल, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत की शोध छात्रा आशा उप्रेती ने सुपरकंडक्टिविटी, मैगनटिस्म स्पिनट्रोनिक्स एवं शोध छात्र यूसर्क संदीप सिंह ने रेडियोधर्मी पदार्थ रेडॉन पर ओरल प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की। जिसमें संदीप सिंह ने सर्वश्रेष्ठ पुरुस्कार प्राप्त किया। जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी षष्ठम् सेमेस्टर की छात्रा कशिश पोखरियाल ने सर्वश्रेष्ठ पुरुस्कार प्राप्त किया।
इस मौके पर डॉ. सौरभ रावत ने अपने द्वारा विकसित गैस सेंसिंग डिवाइस के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया। उन्होंने अपनी गैस सेंसिंग डिवाइस की कार्य प्रणाली एवं भविष्य में इसके व्यावसायिक उपयोगों में बढ़ते महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के सहायक प्राध्यापक डॉ. शीतल चौहान ने चुम्बकीय पदार्थों के इतिहास तथा मानव जीवन में इनके महत्व पर प्रकाश डाला। रिसर्च साइंटिस्ट यूनिवर्सिटी अर्कनसास यूएसए डॉ. मितेश सिंह ने ऑनलाइन माध्यम से लिथियम आयन से जुड़े आयामों पर विभिन्न शोधों के बारे में बताया। उन्होंने इसे भविष्य का ईंधन बताते हुए इसे हरित क्रांति का नाम दिया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. छाया सिंह ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजन डॉ. सुधीर सिंह रावत ने सेमिनार को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कशिश पोखरियाल एवं अजय रावत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *