संदीप रावत को मिला राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार
श्रीनगर गढ़वाल : लखनऊ की वर्थी वैलनेस फाउंडेशन द्वारा गढ़वाली लेखक, गीतकार एवं आखर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक संदीप रावत को उनके द्वारा समाज में दिए जा रहे योगदान हेतु ‘राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनको साहित्य एवं आखर ट्रस्ट के माध्यम से समाज में किए जा रहे कार्यों हेतु मिला है।
श्रीनगर न्यू डांग निवासी संदीप रावत राजकीय इंटर कॉलेज धद्दी घंडियाल बडियारगढ़ में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता हैं। अब तक उनकी छै गढ़वाली पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वह नई पीढ़ी को अपनी गढ़वाली प्रार्थनाओं से अपनी मातृभाषा से जोड़ने एवं गढ़वाली भाषा के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही आखर चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से विभिन्न साहित्यिक एवं अन्य गतिविधियां आयोजित कर समाज में योगदान दे रहे हैं। वर्थी वैलनेस फाउंडेशन संस्था द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित व्यक्तियों को यह पुरस्कार साहित्य, चिकित्सा, विज्ञान, पर्यावरण एवं समाज सेवा में दिए जा रहे उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रदान किया जाता है । संदीप रावत को राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार’ मिलने पर आखर चैरिटेबल के सदस्यों डॉ. नागेंद्र रावत, रेखा चमोली, लक्ष्मी रावत, श्वेता पंवार, साक्षी रावत आदि साहित्य से जुड़े व्यक्तियों एवं शिक्षकों ने प्रसन्नता जताई है। (एजेंसी)