भाला फेंक में संदीप सिंह ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ 2024 की खेल प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गई है।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन सोमवार को अंडर-20 बालक वर्ग कबड्डी में बालसेम, कैन्यूर, सोलन ग्राम पंचायत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में विजेता कठुरखाल व उपविजेता कुनेथ रही। 4 गुना 100 रिले दौड़ बालक वर्ग बूंगीधार प्रथम व कपरोली द्वितीय, पित्रसेन तृतीय स्थान पर रहा। भाला फेंक बालक वर्ग में संदीप सिंह रोली प्रथम, पवन सिंह चौरा द्वितीय व राहुल सिंह मैखोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिनेश चौहान ने प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अनिल राज सिंह, उप प्रधान शीशपाल सिंह, खेल समन्वयक थलीसैंण बृजमोहन भंडारी, धीरेंद्र असवाल, पंकज कोहली, श्रीमती किरणबाला, मनमोहन सिंह, संजय बिष्ट, अमित मैथानी, त्रिलोक चौहान, आनंद रावत, दिनेश कुमार, पप्पू कुमार, संदीप सिंह, देवेंद्र रावत, वीरेंद्र चौहान, कुलदीप बलूनी प्रधानाचार्य राइंका गंगाऊ आदि मौजूद थे।