सामान्य विज्ञान प्रतियोगिता में संदीप ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण के भौतिक विज्ञान विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में सामान्य विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 18 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया।
प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम सेमेस्टर के संदीप सिंह ने पहला, बीएसी प्रथम सेमेस्टर की दिया ने दूसरा व बीएससी प्रथम सेमेस्टर की कोमल व सिया ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्राचार्य डॉ. रेनू रानी बंसल ने प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस मौके पर भौतिक विज्ञान विभाग प्रभारी डा. सुधीर सिंह रावत, डा. विवेक रावत, डा. धर्मेंद्र कुमार, धर्मेंद्र सिंह, डा. दुदुन मेहता, डा. धर्मेंद्र यादव आदि शामिल रहे।