जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रा संध्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या जानकी पंवार ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
समाजशास्त्र विभाग की ओर से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्या जानकी पंवार ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय में होने वाली प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि इससे विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने में मदद मिलती है। साथ ही छोटे-छोटे मंचों से होकर ही व्यक्ति बड़े मंच पर पहुंचता है। इसके उपरांत हुई निबंध प्रतियोगिता में संध्या, स्वाति, मनीषा नेगी व पोस्टर प्रतियोगिता में संध्या, स्वाति कंडवाल, आराध्या सक्सेना प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। महाविद्यालय की ओर से प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डा.अजीत सिंह, डा.शोभा रावत, डा.जुनीश कुमार थे।