काशीपुर। संदिग्ध हालात में विवाहिता की जहर खाने से मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार मलूपुरा हादूडांडी जिला मुरादाबाद निवासी भगवान दास ने लगभग 11 वर्ष पहले अपनी बेटी रूमा (27) का विवाह मधुपुरी तहसील स्वार जिला रामपुर (यूपी) निवासी जयपाल पुत्र पोपीराम के साथ किया था। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते रूमा काफी परेशान रहा करती थी। बुधवार दोपहर उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। देर रात रूमा ने दम तोड़ दिया। मोर्चरी पहुंचे परिजनों ने बताया कि रूमा एक बेटे और तीन बेटियों को रोता-बिलखता छोड़ गई है। बताया जाता है जब विवाहिता रूमा ने जहरीला पदार्थ खाया तब उसका पति घर में मौजूद था। समाचार लिखे जाने तक घटना की तहरीर पुलिस में नहीं दी गई थी।