संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश मिली महिला की इजाल के दौरान मौत
-मृतका के भाई व मां ने की ससुराल पक्ष पर बेटी को मरवाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग
बागेश्वर। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत सरयू नदी के किनारे एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश मिली। आसपास लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इजाल के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद ससुराल और मायके पक्ष के लोग पहुंच गए। मृतका के भाई ने उसके ससुरालियों पर बहन को मारने का आरोप लगाया। इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी नोकझोक भी हुई। अस्पताल प्रबंधन की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव कब्जे में ले लिया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह नुमाईशखेत से लगे सरयू नदी किनारे 30 साल की हेमा देवी पत्नी हयात चंद्र निवासी ग्राम पोलिंग कपकोट बेहोश अवस्था में मिली। जिसे आसपास के लोग जिला अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु गई है। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। इस दौरान मृतका के माइके और ससुराल पक्ष के लोग पहुंच गए। उनमें तीखी नोकझोक भी हुई। मृतका के भाई दीपक कुमार व मां कांति देवी ने ससुराल पक्ष पर बेटी को मरवाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। मृतका का पति पुलिस में तैनात है। इस वक्त वह कुंभ ड्यूटी में हरिद्वार गया है, जबकि मृतका के दो बच्चे हैं। पोथिंग में ससुराल में ही रहती थी। एक लड़का चार साल का जबकि एक लड़की दो महीने की है। मृतका के ससुर प्रेम राम ने आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने बताया कि परिवार में सभी सदस्य साथ में रहते थे। कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि मामले में किसी ने भी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है, अलबत्ता पुलिस अपने स्तर से जांच में जुट गई है।