संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकासखंड नैनीडांडा के अंदरोली गांव निवासी एक युवक की संदिग्ध पस्थितियों में मौत हुई है। धुमाकोट पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपर्द कर दिया है। मृतक के परिजनों ने गांव के ही तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए धुमाकोट थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
धुमाकोट थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि गत बुधवार को दोपहर करीब दो बजे सूचना मिली कि अंदरोली गांव निवासी 32 वर्षीय दीपक सिंह पुत्र स्व. वीरेन्द्र सिंह की मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार ले आई। गुरूवार को कोटद्वार में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने मुक्तिधाम में दीपर्क ंसह का अंतिम संस्कार कर दिया है। धुमाकोट थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि विगत सात सितम्बर को दीपक सिंह के साथ गांव के तीन युवकों ने मारपीट की थी। जिसके बाद से वह घर पर ही था और बुधवार को उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दीपक के शरीर पर चोट के निशान मौजूद थे। मृतक के परिजनों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि दीपक सिंह की मौत किस वजह से हुई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि दीपक सिंह की हत्या हुई है। पुलिस को आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए।