खतरे की जद में आई सनेह पुलिस चौकी, एसएसपी ने किया निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अतिवृष्टि के बाद उफान पर बनी नदी से सनेह पुलिस चौकी का एक हिस्सा ढहने की स्थिति में पहुंच गया है। शुक्रवार को कोटद्वार पहुंची एसएसपी श्वेता चौबे ने स्थिति का जायजा लिया।
एसएसपी ने सनेह चौकी का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व हुई अतिवृष्टि के कारण चौकी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे पूरे भवन को खतरा पैदा हो गया है। कहा कि क्षतिग्रस्त चौकी का कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा स्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है। जल्द ही क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत करवाई जाएगी। इस दौरान उन्होंने बाढ़ के दौरान राहत बचाव कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों की भी प्रशंसा की। कहा कि इस आपदा में लोगों की मदद के लिए पुलिस लगातार धरातल पर डटी हुई थी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनिभूषण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।