एनएच सर्वे के विरोध में सड़क पर उतरे सनेह वासी

Spread the love

केंद्र सरकार से की आबादी के बीच आ रहे एनएच सर्वे को बदहने की मांग
जल्द समस्या का निराकरण नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: आबादी के बीच से प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग के विरोध में सनेह पट्टी वासियों ने सड़क उप उतरकर प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों ने सरकार से सर्वे को बदहलने की मांग उठाई। कहा कि आबादी के बीच से निलने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के कारण कई परिवार बेघर हो जाएंगे। आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने जल्द समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है।
सोमवार को सनेह पट्टी के लालपानी, नाथूपुर, बिशनपुर और रतनुपर आदि क्षेत्र के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग विरोध संघर्ष समिति के बैनर तले आक्रोश रैली निकाली। समिति के अध्यक्ष आशीष रावत ने कहा कि राजमार्ग के कारण सैकड़ों लोग आवास विहीन हो जाएंगे। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रमिक, अनुसूचित जाति और अन्य लोगों के परिवार निवास करते हैं। यहां के ग्रामीण खेती कर ही अपना गुजारा करते हैं। वर्तमान में राजमार्ग के सर्वे के कारण ग्रामीणों की जीवनभर की पूंजी दांव पर लगी हुई है, साथ ही ग्रामीणों में असंतोष भी पनप रहा है, इसलिए राजमार्ग का अन्यत्र स्थान से चिन्हीकरण किया जाना चाहिए। चेतावनी दी कि इस संबंध में शीघ्र ही कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को उग्र करने पर बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में भजन सिंह, हरीश नेगी, धीरज सिंह नेगी, सुशील बलूनी, उमा देवी, ममता देवी, महिंद्र पाल सिंह, कुलदीप रावत, अर्जुन सिंह और सतेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *