सनेह से भंडारण हटाने की मांग को नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर तीन सनेह के लोगों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर सनेह मल्ली में बनाये गये अवैध भंडारण को शीघ्र ही निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह पिछले कई दिनों से अवैध भंडारण को हटाने की मांग कर रहे है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है। लोगों ने कहा कि शासन द्वारा सनेह मल्ली गांव के खाता संख्या 10 में खनिज भंडारण की स्वीकृति प्रदान की गई है। जबकि उक्त खेत गांव के बीचों बीच में है। जिस कारण ध्वनि प्रदूषण होगा।
पार्षद धीरज सिंह नेगी ने कहा कि सनेह मल्ली में गांव के बीचों बीच कृषि भूमि पर खोह नदी से उपखनिज लाकर भंडारण किया जा रहा है। जो कि मानकों के विपरीत है और जनता के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि भंडारण से जहां आसपास की फसल खराब हो रही है, वहीं सिंवाई गूल, पेयजल लाइन को नुकसान हो रहा है। वहीं आवासीय भवनों को नुकसान पहुंचने और दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि मानकों को ताक पर रखकर भंडारण की अनुमति दी गई है। जबकि भंडारण से कुछ ही दूरी पर आंगनबाड़ी केन्द्र और महिला मिलन केन्द्र है। खोह नदी से सनेह मल्ली-तल्ली को खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अवैध भंडारण को नहीं हटाया गया तो सड़कों पर उतकर आंदोलन किया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि उक्त भंडारण स्थल नदी से मात्र 180 मीटर की दूरी पर है तथा आंगनबाड़ी केन्द्र उक्त स्थान से सटा है। जिस कारण रात दिन टैक्टर व डम्पर चलने से शांति प्रिय गांव का माहौल खराब हो रहा है। ज्ञापन देने वालों में धीरज सिंह नेगी, कुन्दन सिंह, महिपार्ल ंसह, मनोहर सिंह, रणवीर सिंह, मातवर सिंह, सुदामा सिंह, वीरेन्द्र सिंह, पवन, जगमोहन सिंह, सुरेन्द्र्र ंसह, जगदीश सिंह, सतीश चन्द्र, गोपाल दत्त, सतपाल सिंह, प्रेम सिंह, नरेन्द्र सिंह नेगी, मनोहर सिंह नेगी, बृजेन्द्र सिंह नेगी पूर्व प्रधान सनेह, हसंवत सिंह बिष्ट आदि शामिल थे।