तीन महीने बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खुली संगम सुरंग
रुद्रप्रयाग : लगभग तीन महीने के बाद जिला मुख्यालय स्थित संगम बाजार में बनी जर्जर सुरंग के ट्रीटमेंट का कार्य करीब पूरा हो गया है। हालांकि अभी सुरंग पर पेंट और लाइट लगाने का कार्य शेष है। लेकिन शुक्रवार को सुरंग पर केदारघाटी की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। जिससे एक बार फिर से संगम बाजार में रौनक लौट आई है। वहीं दूसरी ओर भरदार क्षेत्र से आने वाले वाहनों को रुद्रप्रयाग बाईपास से छह किमी. अतिरिक्त दूरी तय करने से भी राहत मिल गई है। बीते 5 जुलाई रात्रि को हुई जारेदार बारिश के चलते उक्त सुरंग पर अचानक एक हिस्से पर मलबा और बोल्डर एकाएक हाईवे पर गिर गए। जिससे पुराना हिस्सा टूटने एवं यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सुरंग को वाहनों एवं राहगीरों के आवाजाही के लिए बंद कर दी गई थी। ताकि सुरंग का ट्रीटमेंट का निर्माण कार्य पूरा हो सके। जिससे तिलवाड़ा से आने वाले और रुद्रप्रयाग से केदारनाथ की ओर से जाने वाले वाहनों को आवाजाही जवाड़ी बाईपास कराई गई। (एजेंसी)