नई टिहरी : जनपद टिहरी गढ़वाल में रेड अलर्ट जारी होने के चलते लगातार हो रही बारिश व भारी बारिश की आशंका को देखते हुए पुलिस ने मुनिकीरेती में गंगा घाटों व देवप्रयाग में संगम घाटी को खाली कराने का काम किया जा रहा है। इस बाबत जानकारी देते हुए एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि जनपद में चार दिनों तक बारिश होने की चेतावनी है। ऐसे में जनपद के लोगों को सुरक्षित रखने की चेतावनी पुलिस ने दी है। कम से कम आवाजाही की हिदायत दी है। साथ ही बारिश से नदी तटों पर खतरा बढ़ने की आशंका को देखते हुए मुनिकीरेती किनारे गंगा घाटों व देवप्रयाग में संगम घाट को खाली करवाने का काम करने के साथ ही लाउड हेलर के माध्यम से सचेत करने का काम नियमित किया जा रहा है। जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने को निर्देशित किया गया है, ताकि बारिश के कारण होने वाले नुकसान से सचेत होकर बचा जा सके। (एजेंसी)