न्यायालय में वर्चुअल माध्यम से संगीन मामलों में ही सुनवाई की जाए
-बार एसोसिएशन कोटद्वार के अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायाधीश उत्तराखंड नैनीताल को भेजा पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर कोटद्वार में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन करवाने को लेकर शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश उत्तराखंड नैनीताल को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि न्यायालय परिसर में कोविड गाइडलाइन की घोर उपेक्षा हो रही है। कोरोना माहमारी सामान्य होने तक न्यायालय में वर्चुअल माध्यम से संगीन मामलों में ही सुनवाई की जाए।
अधिवक्ता संघ भवन में अधिवक्ताओं की आयोजित बैठक में बार एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी अमित सजवाण ने कहा कि कोरोना माहमारी की दूसरी लहर ने पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड को भी अपनी चपेट में ले लिया है। कोटद्वार में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है, लेकिन शासन, प्रशासन और न्यायपालिका की ओर से इस स्थिति को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया जा रहा है। न्यायालय परिसर में कोविड गाइडलाइन की घोर उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में न्यायालयों में उपस्थित होकर अधिवक्ताओं के लिए कार्य कर पाना किसी दशा में संभव नहीं रह गया है। कोरोना माहमारी सामान्य होने तक न्यायालय में वर्चुअल माध्यम से संगीन मामलों में ही सुनवाई की जाए। अन्य वादों में अग्रिम तिथियां नियत करने की बात की है। उन्होंने मुख्य न्यायाधीश उत्तराखंड नैनीताल को लिखे पत्र में न्यायालय परिसर में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराये जाने के निर्देश जारी किए जाने की बात कही है।