जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में नमामि गंगे इकाई के तत्वावधान में ‘गंगा स्वच्छ्ता’ पखवाड़ा के कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। “गंगा की स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी” विषय पर आयोजित निबध प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में बीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा संगीता, बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा सिया एवं बीएससी षष्ठम् सेमेस्टर की छात्रा पूजा रानी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्र्रतियोगिता में कक्ष निरीक्षक के रूप में डॉ. सुधीर सिंह रावत, मूल्यांकनकर्ता के रूप में डॉ. अजय कुमार एवं डॉ. विनोद कुमार ने योगदान दिया। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. छाया सिंह, नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉ. विवेक रावत आदि मौजूद रहे।