संघर्ष समिति ने उचित मुआवजा न दिए जाने पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आश्वासन के बाद भी प्रभावितों को उचित मुआवजा नहीं दिए जाने पर एनएचएआई विरोध संघर्ष समिति ने रोष जताया है। समिति ने बाजार भाव के हिसाब से ही प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग उठाई। कहा कि प्रभावितों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एनएचएआई विरोध संघर्ष समिति के अध्यक्ष आशीष रावत ने कहा कि वर्तमान में पट्टी सनेह क्षेत्र में बाईपास निर्माण के लिए भूमि अर्जन का कार्य चल रहा है। बाईपास निर्माण के लिए प्रशासन के माध्यम से नाथूपुर, विशनपुर, जीतपुर, रतनपुर, ग्रास्टनगंज क्षेत्र के काश्तकारों की भूमि अर्जन की जा रही है। लेकिन प्रशासन की तरफ से मनमाने तरीके से मुआवजा निर्धारित किया गया है। जिससे काश्तकार बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है। काश्तकार बाजार भाव से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। प्रशासन की तरफ से अभी तक गोल खातों का मुआवजा दिए जाने के लिए स्पष्ट नहीं किया गया कि किन लोगों को मुआवजा दिया जाएगा। कहा कि गोल खातों में जिन लोगों के मकान बने हैं, उन्हीं को मुआवजा दिया जाए। इसके अलावा विगत कई सालों से निवास करने वाले प्रभावित अनूसूचित जाति, जनजाति के भूमिहीनों, पट्टाधारकों को भी उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि वे लोग अन्य जगह पर अपना आवास बना सकें। संघर्ष समिति ने प्रधानमंत्री से प्रभावितों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने के लिए संबधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की है।