संघर्ष समिति 28 को नगर निगम में करेगी प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार बचाओ संघर्ष समिति शहर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर आगामी 28 नवंबर को नगर निगम कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेगी।
समिति के संयोजक नागेन्द्र उनियाल ने बताया कि कोटद्वार की गलियों, सड़कों व बाजारों में आवारा पशुओं का आतंक से निजात दिलाने, शहर में लोगों और व्यापारियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करने, कूड़ा निस्तारण, फुटपाथ खाली करने, पार्किंग शुल्क वापस लेने की मांग को लेकर 28 नवंबर को नगर निगम कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र की जनता से धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। कहा कि शहर में आवारा पशुओं के आतंक के कारण जान माल का खतरा बना हुआ है। यह पशु अब तक कई लोगों को चोटिल कर चुके है, लेकिन इसके बावजूद भी नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, पुलिस लोगों के सड़क किनारे खड़े वाहनों का चालान कर रही है। वहीं नगर निगम जनता से सड़क किनारे वाहन खड़े करने पर पार्किंग शुल्क वसूल रही है।