संगठन सीएम, राज्यपाल व राष्ट्रपति से करेगा शिकायत
देहरादून। मानव अधिकार संगठन एवं आरटीआई एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने कहा कि डाकपत्थर ग्राम सभा के अंतर्गत लगाया गया देश की आन बान
शान का प्रतीक राष्ट्रध्वज को किन कारणों से वहां से हटाया गया उस पर आज तक ग्राम प्रधान द्वारा क्यों दोबारा वहां पर उस राष्ट्रीय ध्वज को नहीं लगाया गया एवं
क्यों उसका संज्ञान नहीं लिया गया। जिस पर लगभग पूर्व प्रधान द्वारा 500000 का खर्चा हुआ था वहां पर लगे पार्क में जो कि आर्य समाज के सामने है उसका भी
ग्राम प्रधान द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा जो राष्ट्रीय ध्वज के अपमान करने वाले लोग जो ग्राम प्रधान या अन्य कोई भी लोग हैं जिनके द्वारा
इस राष्ट्रीय ध्वज को उतारा गया उसको उन्हें वहां पर पुन:लगाना सुनिश्चित करना चाहिए। अगर इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो हमें मानव अधिकार एवं आरटीआई
एसोसिएशन के माध्यम से मुख्यमंत्री और राज्यपाल और राष्ट्रपति से इनकी शिकायत की जाएगी।