क्षेत्र के विकास को सड़क से लेकर संसद तक करेंगे संषघर: विधायक
अल्मोड़ा। भैंसियाछाना ब्लक कांग्रेस कमेटी की बुधवार को बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अल्मोड़ा विस सीट से निर्वाचित विधायक मनोज तिवारी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। विधायक तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से आज उन्हें विजय प्राप्त हुई है। इसके लिए वह सभी कार्यकर्ताओं के आभारी हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें जिता कर विधानसभा भेजा है वह उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। विकास के लिए वह सड़क से लेकर विधानसभा तक संघर्ष करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। यहां जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, ब्लक अध्यक्ष पूरन सिंह सुप्याल,भगवती मटेला, दीपक सनवाल, भुवन पांडे, दान सिंह, त्रिलोचन उप्रेती, महिपाल सिंह, चंदन सिंह, राजू मलवाल, नंदा बल्लभ, हरीश भट्ट, जगदीश पांडे, नरेश बाराकोटी, गोपाल राम, प्रेम कुमार, दीपक भट्ट, गिरीश राम, दरबान सिंह, महिपाल सिंह, चंदन सिंह मेहरा, शेर सिंह, नारायण दत्त, राजेंद्र नेगी, जगदीश नेगी आदि मौजूद रहे।