संगठन ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया
संवाददाता, देहरादून। श्रुत पंचमी के अवसर पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के विजय पार्क स्थित ऑफिस में कोरोना वॉरियर सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिन लोगों ने कोरोना महामारी में उत्कृष्ट कार्य किए और सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जरूरतमंद लोगों की तन, मन, धन से सेवा की उन लोगों को मानवाधिकार संगठन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि हम सभी कोरोना योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे इसी तरह भविष्य सभी जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचाते रहें। कोरोना संक्रमण के चलते शोषण डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए यह कार्यक्रम कई भागों में किया जाएगा। इस अवसर पर कोरोना योद्धा के रूप में रमा गोयल, अनिल वर्मा, मेजर प्रेमलता वर्मा, डॉक्टर दिनेश मंजू शर्मा, शिखा थापा, शारदा गुप्ता, शीतल सिंह, श्वेता तलवार, संजीव गोयल, सुनीता नौटियाल, रोमी सलूजा, नीलू साहनी, सोनी त्रिपाठी को सम्मानित किया। इसी क्रम में कैन्ट बोर्ड की सीईओ तनु जैन ने अपने आफिस में कई कोरोना योद्धाओं को मानवाधिकार संगठन के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। जिसमें डॉ मुकुल शर्मा, अमर जैन, गौरव जैन, डॉ शैलेंन्द्र कौशिक आदि शामिल रहे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन एवम प्रदेश उपाध्यक्ष लछु गुप्ता ने अभी कोरोना वॉरियर को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी ओर प्रोत्साहित करने के लिए कोरोना योद्धा का गोल्ड मैडल भी दिया।