संस्था ने गांव में लगाई सैनिटरी नैपकिंग वेंडिंग मशीन
ग्रामीणों से की भारत को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रात के पैतृक गांव को गोद लेनी वाली संस्था डॉ.हरिवंशराय बच्चन प्रतिष्ठान की ओर से द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सैंणा, मथारा में सैनिटरी नैपकिंग वेंडिंग मशीन लगाई गई। इस दौरान संस्था ने ग्रामीणों से भारत को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना योगदान देने की भी अपील की।
ग्राम पंचायत सैंणा में आयोजित कार्यक्रम में मशीन का लाकार्पण ग्राम प्रधान मानसी देवी ने किया। उन्होंने सैनिटरी नैपकिंग वेंडिंग मशीन से ग्रामीण महिलाओं को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से ग्राम सभा की अन्य महिलाओं को भी मशीन के बारे में बताने की अपील की। कहा कि सैनिटरी नैपकिंग वेंडिंग मशीन से महिलाओं को निश्शुल्क सैनिटरी नैपकिंग उपलब्ध करवाए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया। इस मौके पर आशा कार्यकत्र्ता देवकी देवी, आंगनबाड़ी सहायिका विमलेश्वरी देवी आदि मौजूद रहे।