54 आंगनबाड़ी केंद्रों में सेनेटरी नैपकिन पैड मशीन
काशीपुर। नगर के 54 आंगनबाड़ी केंद्रों पर मेरी सहेली योजना के तहत किशोरी एवं महिलाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन पैड वेंडिंग मशीन स्थापित की गई है। मंगलवार को सीडीपीओ इंदिरा बरगली ने योजना का उद्देश्य सेनेटरी पैड की उपयोगिता की जानकारी दी। बताया मशीनों के संचालन का प्रशिक्षण आंगनबाड़ी केंद्रों पर दिया गया है। कहा मशीन में पांच रुपये डालकर दो पैड उपयोग के लिए निकाले जा सकते हैं। सुपरवाइजर अंजु रानी ने वेंडिंग मशीन को चलाने और रखरखाव के बारे में बताया। यहां सभासद सुधीर विश्नोई, नीरज कुमार, फईम अहमद, ब्लक समन्वयक मनीष चौहान, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरोज, अंजु, निर्मल, रेखा, रचना रहीं।