हल्द्वानी(। सौहार्द जन सेवा समिति ने मंगलवार को महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में छात्राओं के लिए सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन स्थापित की। संस्था अध्यक्ष विद्या महतोलिया ने बताया कि बालिकाओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से यह मशीन लगाई गई है। इस मशीन में पांच रुपये का सिक्का डालकर एक पैड प्राप्त किया जा सकता है। संस्था ने बालिकाओं को पैड वितरित भी किए। कॉलेज की प्रधानाचार्या रश्मि राज खेड़ा ने संस्था का धन्यवाद किया। संस्था के संरक्षक पीसी पंत, संरक्षक नीरजा बोरा, उपाध्यक्ष तनुजा पांडे, सचिव विद्या जोशी, संयुक्त सचिव शशि जोशी, मीडिया प्रभारी कविता तिवारी, जन संपर्क अधिकारी माया उप्रेती, सदस्य पूर्णिमा पांडे आदि मौजूद रहे।