जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय बेस चिकित्सालय में उत्तराखंड एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख चिकित्साधीक्षक राजीव सिंह पाल ने किया। उन्होंने कहा कि सेनेटरी पैड की व्यवस्था गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी की तरफ से की गई थी, जिन्हें गर्भवती महिलाओं को वितरित किया गया। कहा कि सेनेटरी पैड महिलाओं में संक्रमण को रोकने में सहायक होते है। उन्होंने महिलाओं से नियमित रूप से सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि सांसद अनिल बलूनी की तरफ से लगभग ढाई हजार सेनेटरी पैड बेस चिकित्सालय को भेंट किए गए है। जिन्हें अन्य गर्भवती महिलाओं को वितरित कर दिया जाएगा। इस मौके पर बेस चिकित्सालय के मैनेजर बीएस रावत, गणेश गौड़ सहित स्टाफ नर्स मौजूद रहे।