जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में नमामि गंगे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में ‘हर घर तिरंगा, हर घाट तिरंगा’ के कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। निबन्ध प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा संजना, अनीता, बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा महक रानी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर डॉ. प्रमिल्ला चौहान, डॉ. अजय कुमार, प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र्र ंसह, डॉ. विवेक रावत आदि मौजूद थे।