एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन की धमाकेदार पारी, 42 गेंद में जड़ा शतक

Spread the love

नईदिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग में धमाकेदार शतक जड़कर ये संदेश दिया है कि वह एशिया कप 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने एरीज कोल्लम सेलर्स के खिलाफ सिर्फ 51 गेंदों में 121 रन जड़े, जिसमें 14 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत कोच्चि ने आखिरी गेंद पर 237 रन का विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया।
एरीज कोल्लम सेलर्स के खिलाफ शतक सैमसन की जोरदार वापसी साबित हुआ। पिछले मैच में नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए अल्लेप्पी रिपल्स के खिलाफ 22 गेंदों पर 13 रन बनाए थे, जिससे उनकी आलोचना हुई थी। इस बार वह सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे थे। सैमसन ने अपने आक्रामक अंदाज से सबको चौंका दिया और शानदार शतक ठोककर टीम को जीत दिलाई। उनकी यह पारी आने वाले मुकाबलों के लिए बड़ा संकेत है।
एशिया कप 2025 से ठीक पहले सैमसन की धमाकेदार पारी उनके लिए बड़ा आत्मविश्वास लेकर आई है। 30 वर्षीय सैमसन को भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह तो मिली है, लेकिन उनकी भूमिका को लेकर संशय बरकरार है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पहले ही संकेत दे चुके हैं कि शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में सैमसन को मध्यक्रम में मौका मिल सकता है या फिर उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है।
राजस्थान रॉयल्स के साथ सैमसन का भविष्य भी अनिश्चित नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि वे आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले ट्रेड होकर किसी और टीम में जा सकते हैं या फिर रिलीज कर दिए जाएंगे। पिछली नीलामी से पहले क्रक्र ने उन्हें रिटेन खिलाड़ियों में शामिल किया था, लेकिन आईपीएल 2025 में चोट के कारण वे सिर्फ 14 में से 9 ही मैच खेल पाए। ऐसे में उनको लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं।
सैमसन ने 304 टी-20 मुकाबले खेले हैं और इसकी 291 पारियों में 29.68 की औसत से 7,629 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 6 शतक और 48 अर्धशतक निकले हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सैमसन ने 42 मुकाबले खेले हैं और इसकी 38 पारियों में 25.32 की औसत से 861 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 152.38 की रही है। उनके बल्ले से 3 शतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111 रन रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *